विकसित भारत संकल्प यात्रा बेरला के ग्राम पंचायत भेड़नी और नवागढ़ के धेंगाभाट और ग्राम पंचायत झांकी में लगा शिविर,सरकारी योजनाओं की दी जानकारी,उज्ज्वला योजना में पात्र हितग्राहियों को मिला लाभ आज साजा के ग्राम खुरसबोड और कारेसरा तथा बेमेतरा के खिलोरा और बैजलपुर लगेगा शिविर
16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा के जेवरी ग्राम पंचायत से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा । आज यात्रा के दूसरे दिन जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत भेड़नी में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये। ज़िला स्तरीय अधिकारियों ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।वही पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री वितरित की गयी। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। वही जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम धेंगाभाट और ग्राम पंचायत झांकी में संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बेरला एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा,डिप्टीकलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर,सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी सहित जनपद पंचायत बेरला अधिकारी उपस्थित थे। कल 18 दिसंबर को जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत खुरसबोड और कारेसरा में तथा बेमेतरा ब्लॉक के खिलोरा और बैजलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा। प्रातः 10 30 और 2 30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होगा।जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने स्टाल लगायेंगे।
लगाये गये स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदकों ने फार्म जमा किया। वहीं स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय के लिए, उज्जवला योजना अंतर्गत गैस, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदकों सहित हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने फार्म जमा किया। इसके अलावा शिविर में लोगों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जांच की गई।
आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन के लिए रूट चार्ट अनुसार वैन पहुँच कर भारत सरकार की योजनाओं की सॉफ़्ट स्टोरी के ज़रिए जानकारी दे रही है। दो दिन में पाँच शिविर आयोजित किए गये। जिसमें लगभग 4791 लोग शामिल हुए। जिसमें 2055 पुरुष और 2708 महिलाओं की उपस्थिति रही। वही 28 अतिविष्ट व जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभायी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रांे में और तेजी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्राीण आजीविकास मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, नौनो उर्वरक आदि की संबंध में जानकारी दी जा रही है । जरूरतमंदों को इन योजनाओं से जोड़ना कार्यक्रम का उद्ेश्य है। सभी पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
मालूम हो कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश मिजोरम और तेलंगाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक विवेकानंद सरोवर रायपुर में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ‘‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें