भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया सुशासन सप्ताह शुभारंभ,कलेक्टर श्री एल्मा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए
भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के भीम सभागार में सुशासन सप्ताह (सुशासन सप्ताह) समारोह का शुभारंभ किया। सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023, सुशासन दिवस तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा कलेक्ट्रेट से वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल हुए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने गहन डेटा विश्लेषण की सुविधा और केंद्रीय सचिवालय में निर्णय लेने को मजबूत करने के लिए ई-ऑफिस एडवांस्ड एनालिटिक्स डैशबोर्ड, नागरिकों को आवाज आधारित फाइलिंग सहित अपने मोबाइल फोन से अपनी शिकायतें दर्ज करने में सक्षम बनाने के लिए केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) के मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया। डॉ. जितेंद्र सिंह वर्ष 2014 से 2023 तक 25 क्षेत्रीय सम्मेलनों की यात्रा पर एक विशेष पुस्तिका और केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की वार्षिक रिपोर्ट 2023 जारी करेंगे। डॉ. जितेंद्र सिंह विशेष अभियान 3.0 के दौरान मंत्रालयों/विभागों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और विशेष अभियान 3.0 के परिणामों पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें