कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक लोक सेवा गारंटी योजना की अधिसूचित सेवायें समय-सीमा में उपलब्ध करायें: कलेक्टर श्री एल्मा अधिकारियों ने ऊर्जा संरक्षण का लिया संकल्प





कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई। बैठक के शुरुआत में कलेक्टर श्री एल्मा ने ज़िले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कहा कि सभी विभाग निर्माण कार्यो की समीक्षा भी करें। विधार्थियों को छात्रवृत्ति की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति मिले इस की भी समीक्षा की जाये। कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत करायें। उन्होनंे कहा कि सभी सरकारी कार्यालय लोक सेवा गांरटी के तहत अधिसूचित सेवायें आवेदन कर्ता को समय-सीमा में उपलब्ध करायें। ताकि शासन के प्रति उनका और विश्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों से बीते 16 तारीख से जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली। उन्होंने ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सभी विभागों के विकास मूलक कार्यों का यात्रा के माध्यम से प्रदर्शन करने व हितग्राहियों को योजनाओं लाभान्वित करने की बात कही। कलेक्टर ने बैठक में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के संकल्प की शपथ दिलायी।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने ज़िले में अब तक धान ख़रीदी और उठाव की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ (हमारा संकल्प विकसित भारत) के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज जनता को जो सरकारी योजनाओं का लाभ दे सकते है, उन्हें दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, बेमेतरा और बेरला एसडीएम, सुश्री सुरुचि सिंह, श्री युगल किशोर उर्वशा सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाये, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। प्रकरणों को समय पर निराकरण के निर्देश दिये।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें