डी ए वी जांता के संस्कृत शिक्षिका नई दिल्ली में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए,राष्ट्रपति अवार्ड मिलना गर्व के पल:-प्राचार्य जायसवाल





दाढ़ी:- दाढ़ी तहसील मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जो की सीबीएसई शिक्षण संस्थान है जहां अनेक उपलब्धियां विद्यालय के छात्र छात्रों व शिक्षकगण हासिल करते जा रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ के छात्र-छात्राए अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके है इसी क्रम में संस्कृत शिक्षिका के पोस्ट में पदस्थ विद्यालय की शिक्षिका, एवं राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री लाल बहादुर शास्त्री नई दिल्ली की एम एड की टॉपर छात्रा रही सुमित्रा पटेल को नई दिल्ली में देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के हाथों से दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट तथा नगद राशि 40(चालीस) हजार रुपए के साथ में सम्मानित किए हैं इस अवसर पर सुमित्रा पटेल के परिवार वाले भी दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में शामिल हुए इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने सुमित्रा पटेल को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आप सच मे भारत के बेटी हैं व बेटियों को सम्मानित करते हुए मुझें भी बड़ी गर्व होती हैं बेटियां आधुनिक व भारत की भविष्य हो आपके उज्ज्वल भविष्य मंगलमय हो, सपनो के भारत में आत्मनिर्भर बनते देख रही हूँ बेटियाँ के सहयोग से 2047 तक एक विकसित राष्ट्र सुनिश्चित करना होगा। यह ज्ञान की सदी है और "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" आधारित वसुधैव कुटुंबकम की सहस्राब्दी अमुल्यो के लिए आपकी उपलब्धियां हैं। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी सुमित्रा पटेल को बधाई व शुभकामनाएं दिए। छत्तीसगढ़ डी ए वी संस्थान के प्रमुख व डिप्टी रीजनल ऑफिसर श्री प्रशांत कुमार जी व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी प्रक्षेप डी के डॉ बी पी साहू ने भी शिक्षिका को ने भी इस उपलब्धि के लिएबधाई व शुभकामनाएं दिए हैं

डी ए वी जांता के संस्था प्रमुख श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि हमारे विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सुमित्रा पटेल को उनके उपलब्धि हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है यह निश्चित ही गर्व के विषय है हमारे विद्यालय के लिए भी यह एक उपलब्धि हैं शिक्षिका पटेल के बारे में बताते हुए श्री जायसवाल ने बताया कि कॉफी मेहनती व लग्नशील शिक्षिका है वह पूर्व में गुरुकुल की छात्रा रही है तथा आर्य समाज से जुड़े हुए होने के कारण विद्यालय में बच्चों में उनकी नैतिक गुण,नैतिक शिक्षा,संस्कार आदि बच्चों में निखर कर आ रहे हैं, साथ ही वैदिक हवन यज्ञ व संस्कृत मंत्र उच्चारण से आदि से सर्वांगीण विकास हो रहा है

शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता,अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार,गोविंद साहू,आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे,छोटू राम साहू, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू ,विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें