केवायसी अपडेट करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, झारखण्ड का ठग गिरफ्तार,रायपुर म कबीर नगर में हुए ठगी के शिकार,पढ़िए विस्तृत खबर
प्रार्थिया ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविनाश प्राईड में रहती है। प्रार्थिया को दिनांक 04.07.2022 को शाम 05.30 बजे उसके मोबाईल नंबर में किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर 87570-87202 धारका का फोन आया और उसने प्रार्थिया से कहा कि आपके फोन-पे की केवाईसी नहीं हुई है, इसलिए कल आपके अकाउंट से 2,200/- रूपये कट जाएगा, यदि आपको 2,200/- रूपये नहीं कटवाना है तो जैसा मैं बताता हूं, आप करिये कुछ ही मिनट में आपका केवाईसी कंपलीट हो जाएगा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा हां कहने पर उसके द्वारा मैं अपने सिनियर से आपकी काॅल कनेक्ट कर रहा हूं तथा काॅल काट कर दूसरे मोबाईल नंबर 9060185892 से प्रार्थिया को काॅल किया, जिस पर प्रार्थिया द्वारा अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे में जाकर उसके बताए अनुसार प्रोसेस किया गया कुछ देर पश्चात् उसके द्वारा केवाईसी वेरिफिकेशन का मैसेज आया या नहीं पूछने पर प्रार्थिया द्वारा नहीं आया बताया गया, तो उसके द्वारा प्रार्थिया को एटीएम कार्ड को फोन-पे स्केनर से स्केन करने बोलने पर जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपना एटीएम कार्ड स्कैन किया गया।स्कैन करते ही प्रार्थिया के स्टेट बैंक अकाउंट नंबर से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे प्रार्थिया द्वारा पूछने पर अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक ने कहा कि किसी टेक्नीकल एरर की वजह से पैसे कटने के मैसेज आ रहे हैं, आपके पैसे वापस आ जाएंगे एवं फोन मत काटिये, इसके बाद प्रार्थिया को कटे हुए पैसे वापस प्राप्त करने हेतु ।एप्प डाउनलोड करने बोला जिस पर प्रार्थिया द्वारा डाऊनलोड करते ही उसके दूसरे अकाउंट नंबर 10080xxxxx से भी पैसे कटने शुरू हो गए एवं प्रार्थिया के दोनों खातो से कुल 2,95,000/- रूपये कट गये। इस प्रकार अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा फोन-पे पर के.वाय.सी अपडेट करने के नाम पर प्रार्थिया से लाखों रूपये की ठगी की गई।
जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 420, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक श्री मयंक गुर्जर(भा.पु.से), थाना प्रभारी कबीर नगर एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर काॅल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबरों के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को झारखण्ड के गोड्डा में लोकेट किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों को झारखण्ड रवाना किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा गोड्डा (झारखण्ड) पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नंबरों एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। झारखण्ड के गोड्डा में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी सुनील कमार मण्डल के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी सुनील कुमार मण्डल को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखांे रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देशभर में के.वाय.सी. अपडेट करने के नाम पर अलग-अलग लोगोें को अपना शिकार बनाते हुए लाखों रूपए की ठगी करना बताने के साथ ही ठगी की घटनाओं में प्रयुक्त ए.टी.एम. कार्ड, सिम एवं मोबाईल फोन को नष्ट करना बताया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 7000/- रूपये नगदी रकम जप्त कर कार्यवाही किया गया।गिरफ्तार आरोपी - सुनील कुमार मण्डल पिता रिंकू मण्डल उम्र 22 साल निवासी ग्राम डहरलंगी परसपानी थाना मुफ्फसील जिला गोड्डा झारखण्ड।कार्यवाही में निरीक्षक एलेक्जंेडर किरो थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से आर राजकुमार देवांगन, आशीष पाण्डेय, म.आर. बबीता देवांगन एवं थाना कबीर नगर से उनि चेतन दुबे तथा आर. रोशन सोनकर की महत्वूर्ण भूमिंका रही
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें