पीएससी घोटाला : भाजपा घेरेगी सीएम हाउस, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे,बीजेपी कर सकती है ब्रह्मास्त्र का उपयोग
भाजयुमो द्वारा 19 जून 2023 को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा जिसमें दक्षिण बैगलोर लोकसभा सांसद व भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी भी उपस्थित रहेंगे। इस आंदोलन के लिए विभिन्न जगहों में युवाओं से संपर्क लगातार किया जा रहा है। प्रदेश के तमाम युवा जिनके साथ इस भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पीएससी भ्रष्टाचार में उनके भविष्य के साथ खेला है सभी का साथ भाजपा को मिल रहा है।
रवि भगत ने कहा पीएससी के चेयरमैन ,सचिव सबने मिल के अपने निजी लोंगो को अधिकारी बना दिया।पहली बार हुआ है कि जब नतीजा आता था तो कहीं कोचिंग सेंटर श्रेय लेते थे कि ये अभ्यर्थी हमारे यहाँ से पढ़ाई करने से अधिकारी बना है पर इस परिणाम में ऐसा कुछ नही हुआ।ऐसे अभ्यर्थी पास हुए है जिनको किसी ने ना कभी किसी कोचिंग या किसी गुरु से अपने तैयारी को ले कर के चर्चा किया हो या ना किसी लाइब्रेरी में अध्ययन करते हुए देखा हो।तमाम ऐसे और भी कई बिंदु है जो पीएससी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ,मीडिया ,जनता के मन में उत्पन्न हो चुके है और सरकार के पास जवाब नहीं। इस परिणाम से सरकार के कमीशन मास्टर मुख्यमंत्री की पोल खुल चुकी है और अब इन्हें उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएससी घोटाला मुद्दे पर भाजपा और ज्यादा बड़ा आंदोलन छेड़ सकती है। पार्टी इसी घोटाले को लेकर एक बड़ा वादा जनता से कर सकती है कि सरकार में आने पर वह इस समय की सारी पीएससी नियुक्तियों को निरस्त कर देगी, हालांकि ऐसा वादा भाजपा कर सकती है, ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है। हालांकि यह अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन पार्टी को ठोस वादा जनता से करना ही होगा.
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें