समिति कर्मियों ने कांटा-बांट की पूजा कर धान खरीदी की शुरुआत की , कलेक्टर ने धान ख़रीदी के शुरुआती दिन सात उपार्जन केंद्रों धान ख़रीदी का लिया जायज़ा , कलेक्टर श्री एल्मा ने स्वयं तौला किसान का धान, नमी मापक यंत्र से नापी धान की नमी
बेमेतरा 01 नवंबर2023/- आज 01 नवंबर ;(बुधवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। आज शुरुआत में ज़िले के 106 धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 448 पंजीकृत किसानों का टोकन कटा।
धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। सुगमता से अपने मेहनत की कमाई का वाजिब दाम के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसान सवेरे से अपनी अपने.अपने साधनो छोटी वाहन अथवा ट्रैक्टर में धान लादकर खरीदी केंद्र पहुंच गए। शुरुआत दिन फिलहाल मझले किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज धान खरीदी के शुरुआती दिन जायजा लेने सबसे पहले बेमेतरा कृषि उपज मंडी केंद्रए पहुँचे । वहां उन्होंने स्वयं किसान का धान तौला । उसके बाद वह बेमेतरा ब्लाक के धान ख़रीदी केंद्र बीजा पहुंचे। उसके बाद बीजा, देवर बीजा, कंटेली, डूडा,मोहभट्टा, बेरला और कुसमी ( बेरला ) में पहुँचे । वहाँ उन्होंने धान खरीदी केंद्र में की गयी तैयारी का और धान ख़रीदी का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने धान खरीदी केंद्र में किसानों की पंजीयन संख्या धान के रकबे की जानकारी बारदाने की उपलब्धता, कांटा-बांट के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का काम ईमानदारी पूर्वक करना है। खरीदी के बाद धान को व्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने अन्य राज्यों और कोचियों द्वारा लाए जाने वाले धान पर निगरानी रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि बाहर से धान खपाने की जानकारी मिलती है तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए। बाद में उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बातचीत की उनका कुशलक्षेम पूछा ।
कलेक्टर श्री एल्मा ने धान खरीदी केंद्र में बनाए गए चबूतरे का भी निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्तापूर्ण देखी। उन्होंने कहा कि सभी धान खरीदी चबूतरा का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदीए डीएमओ श्री उपेन्द्र खांडेकरए डीसीसी श्री अरविंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
jo
कलेक्टर ने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख़्याल रखा जाए। साफ़.सफ़ाई पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो । ताकिए वह खुशी -खुशी धान बिक्री कर सके। उन्होंने समिति कर्मियों को कहा कि सभी उपकरण जैसे नमी मापक यन्त्र ए बारदाना,काँटा -बाँट भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें