साप्ताहिक बाजारों में जाकर आमजनों को निःशुल्क विधिक सेवा एवं नेशनल लोक अदालत के बारे में दी गई जानकारी
अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में "स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन-2023" माह नवंबर 2023 अनुसार प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिह, श्री पवन कुमार साहू, श्री चेतन सिंह, श्री पंकज घृतलहरे, द्वारा ग्राम भैंसा, सरदा बावनलाख, अमोरा, बहेरा, भिलौरी, देवरी, बाबामोहतरा एवं सप्ताहिक हाट-बाजारों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजन को कानून की जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की दस योजनायें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलओं के लिये संचालित हमर अंगना योजना, लोक अदालतों की प्रक्रिया एवं उसके लाभ निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, पीड़ित क्षतिपूर्ति, मोटर यान दुर्घटना दावा अभिकरण, जन चेतना यू-ट्यूब चैनल, सायबर क्राईम, पर्यावरण प्रबंध एवं अन्य उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगे सप्ताहिक बाजारों में जाकर आमजन को बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल एवं दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से राजीनामा कर प्रकरण को शांतिपूर्वक समाप्त किया जा सकता है। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामलें वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामलें कब्जे के आधार पर बटवारों के मामलें सुखाधिकार से संबंधित मामलें, विक्रय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें