मतदान दलों के अधिकारियों का विधानसभावार प्रशिक्षण आयोजित, 9, 10 एवं 11 नवंबर को होगा प्रशिक्षण विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी





विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के अधिकारियों का विधानसभावार (विधानसभा 68- साजा, 09- बेमेतरा, 70-मवागढ) का 09 नवंबर, 10 नवंबर एवं 11 नवंबर 2023 को प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में विधानसभा 68- साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा | विधानसभा 69- बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा एवं विधानसभा 70- नवागढ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश है की प्रशिक्षण प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति 02 बार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में बैठक व्यवस्था दलवार की जावेगी। पोस्टल बैलेट एवं EDC की समुचित व्यवस्था पूर्व से कर ली जाये सुविधा केन्द्र उचित स्थान में स्थापित कर ली जाये एवं पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगा ली जायें। प्रशिक्षण स्थल में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एक ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था करेंगे। प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीन प्रातः 9.30 बजे प्रशिक्षण स्थल में पहुंचाने की जवाबदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपनी कक्ष के प्रभारी होंगे एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कक्ष से बाहर बार बार निकलने की अनुमति नहीं देंगे। शांतिपूर्वक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा 68 - साजा का स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा होगे |

विधानसभा 69-बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री युगल किशोर उर्वशा, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा होगे। विधानसभा 70- नवागढ़ का पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बेमेतरा होंगे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें