थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बालसमुंद में समाधान शिविर का किया गया आयोजन।मतदाता जागरूकता एवं निर्भीकता से मतदान देने के लिए किया गया प्रोत्साहन।अभिव्यक्ति ऐप एवं हमर बेटी हमर मान के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक।





माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय श्री बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा थाना बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बालसमुंद में समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 04.10.2023 को एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत थाना बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम बालसमुंद में समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चों ने बालसमुंद के आमजगहो पर शराब सेवन करने के संबंध में अपनी शिकायत बताये। ग्राम बालसमुंद के आमजगहो पर शराब सेवन करने के संबंध में शिकायत पर एसपी बेमेतरा ने तत्काल थाना बेमेतरा प्रभारी अजय कुमार सिन्हा को पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने निर्देशित किया। अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी अपनी शिकायत/गुजारिश किये जिसकी समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था उनका समाधान तत्काल किया गया । अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को संबंधित विभाग को थाना प्रभारी को सूचित करने निर्देशित किया गया।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को किसी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया । आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने ग्रामवासियों को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने बताया कि आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने छात्र – छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया । तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए।

एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने आयोजित समाधान शिवर को बहुत ही उपयोगी और जनता के लिए सहयोगी बताया, साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके।

थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने सामाज में घटित होने वाले महिला संबंधी अपराधों एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध, किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने एवं सायबर फ्राड, यातायात नियमों के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया।

सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा ने बताया गया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक किया।

समाधान शिविर कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम बालसमुंद स्कुल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा महिला स्वसहायता समुह, ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया। स्कुली छात्राओं ने एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये।

उक्त कार्यक्रम में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती गायत्री तुलसी साहू एवं ग्राम बालसमुंद के वरिष्ठ नागरीकगण, हायर सेकंडरी स्कुल के प्राचार्य विरेन्द्र कुमार शर्मा व अध्यापकगण श्रीमती मैना अनंत, ओमप्रकाश मिश्रा, बलराम चौबे, नरेन्द्र अहिरवार, श्रीमती अल्का कुम्भज, श्रीमती अंजना बंजारा एवं शाला विकास समीति के अध्यक्ष व सदस्यगण, स्कुल के छात्र-छात्राओं एवं थाना बेमेतरा के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें