भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिट्र्निग ऑफिसर, सहायक रिट्र्निग ऑफिसर और प्रोग्राम , ऑपरेटर को सी-विजिल, ईटीपीबीएस आदि को दिया गया प्रशिक्षण
स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी सी-विजल ( C-ViGil) मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी है। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर ज़रूरी कार्रवाई करेगा।
वही इलेक्ट्रॉनिक रुप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, और ऑनलाइन नोमिनिज़शन एनकॉर सुविधा ऐप कि ज़िले के रिट्र्निग ऑफिसर, सहायक रिट्र्निग ऑफिसर और प्रोग्राम , ऑपरेटर को विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नयी (ईएसएमएस)निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। इस ऐप के बारे में सभी जानकारी दी गयी ।
मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान नाम-निर्देशन और अनुमति 'सुविधा' नामक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज की जाती है। अभ्यर्थियों को स्थिति की जांच करने और अपनी एप्लिकेशन को अद्यतित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल ऐप सरल और उपयोगी है। प्रशिक्षण में अनुविभागीय दंडाधिकारी व रिटर्निग ऑफिससर बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, श्री विश्वास राव मस्के, साजा, भूपेन्द्र जोशी नावागढ़, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर एस सहित सभी सहायक रिट्र्निग अधिकारी प्रोग्रामर और ऑपरेटर उपस्थित थे।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें