कलेक्टर श्री एल्मा ने किया तहसील दाढ़ी और थानखम्हरिया का निरीक्षण,कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर दिया जोर





कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज दाढ़ी तहसील और थानखम्हरिया तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बताचीत की। उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंनेे आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया। अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए ।उन्होनें तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किया बिरनपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण

कलेक्टर श्री एल्मा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 की घोषणा के बाद की गयी तैयारियों का जायजा ले रहे है। बीते गुरुवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। आज कलेक्टर ने बिरनपुर चेक पोस्ट पहुंच कर की गयी तैयारी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों से बातचीत की। श्री एल्मा ने सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच करने की बात कही। साथ ही चौकन्ना रहकर दायित्वों का निर्वहन करने कहा। कलेक्टर ने चेक पोस्ट में छाया पानी आदि की व्यवस्था देखी। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें