मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं 03 का प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न,1816 मतदान अधिकारियों ने दो पालियों में लिया प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2023 के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध कार्यक्रम के तहत की जा रही है। इसी क्रम में निर्वाचन हेतु गठित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ मतदान दलों के मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं 03 का द्वितीय प्रशिक्षण आज 13 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। आज मतदान अधिकारी क्रमांक - 02 एवं 03 के कुल 1816 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इनमें बेमेतरा ब्लॉक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 541, बेरला ब्लॉक क्षेत्र के 412, नवागढ़ क्षेत्र के 435 एवं साजा ब्लॉक के 428 प्रसिक्षणर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक चला जबकि द्वितीय पाली 02 से 05 बजे तक चला।
मस्टर ट्रेनर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों, कर्तव्यों एवं निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों की बारीकी से जानकारी दी। एवं विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने और उससे निपटने के गुण भी बताये गये। मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही. एम. (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी गई। मतदान में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुगों और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी और उसकी प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया, ई.व्ही.एम. सीलिंग एवं संचालन, मतदान सामग्री, विशेष परिस्थितियों, मतदान अधिकारी के कर्तव्य, तथा मतदान मे प्रयुक्त सभी प्रकार के प्रपत्रों, लिफाफों की प्रविष्टियों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा पहुंच कर प्रशिक्षण की कार्रवाई देखी। श्री एल्मा स्वयं भी प्रशिक्षणार्थी के रूप में बैठक कर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता और वास्तविकता जांची। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एसडीएम उर्वशा और सहायक नोडल अरविंद मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को भलीभांति समझ लें, जिससे मतदान संपादित करने में कोई दिक्कत या समस्या ना आये। कोई प्रशिक्षण के दौरान कोई समस्या या जिज्ञासा हो उसका समाधान भी कर लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए उन्हें सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिए। ताकि वह अपने सहयोगियों को मार्गदर्शन दे सके। इस अवसर पर निर्वाचन के प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एस डी एम उर्वशा, सहायक नोडल जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील तिवारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं विशेष दिशा निर्देश दिए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें