आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिये वर्तमान में लागू आचार संहिता को देखते हुये आगामी नवरात्रि त्यौहार एवं दशहरा उत्सव के संबंध गाइडलाइन जारी





आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिये वर्तमान में लागू आचार संहिता को देखते हुये पंडाल में किसी प्रकार का चुनावी प्रचार प्रसार नहीं किया जायेगा । अनाधिकृत एवं असमाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा संभव पंडाल में कैमरा लगाया जाए। पंडाल का निर्माण सार्वजनिक स्थल, रोड को घेरकर नही किया जायेगा धीमे स्वर में प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक अनुमति लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जा सकता है परन्तु रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जप्ती के साथ-साथ आयोजकों के विरूद्ध कड़ी भी की जायेगी।

वाहनों के स्वरूप को परिवर्तित कर तेज आवाज में डी.जे. एवं घुमाल जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते पाये जाने पर जप्ती एवं राजसात किये जाने की कार्यवाही की जायेगी दुर्गा माता मूर्ति का विसर्जन की अनुमति सिर्फ दशहरा एवं दशहरा के अगले दिवस तक होगी रासगरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों में पास के माध्यम से केवल परिवार के साथ जाने वाले अथवा कपल को ही एंट्री दिया जाये जिससे किसी प्रकार के विवाद जैसी स्थिति निर्मित न हो साथ ही आयोजन स्थल में पर्याप्त वालेंटियर की व्यवस्था किया जाये रासगरबा एवं डांडिया जैसे आयोजनों तथा दुर्गा माता के पंडालों में केवल धार्मिक गानों को चलाया जाये । मूर्ति आगमन, स्थापना तथा विसर्जन के दौरान माननीय न्यायालय तथा शासन के निर्देशानुसार केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।

आयोजन स्थल में विद्युत विभाग से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। नवरात्री त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी साथ ही असामाजिक तत्वो अथवा अस्त्र शस्त्र का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित थानो में दिये जाने की अपील प्रशासन द्वारा की गई। नवरात्रि त्योहार को शांति पूर्वक एवं सर्व समाज को एक साथ मिलकर मनाये जाने की अपील की गई।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें