आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस टीम की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही । आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में 07 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त।आम जगह पर शराब सेवन करने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15.10.2023 को पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी उमेन्द्र राजपूत पिता सुनील राजपूत उम्र 41 साल साकिन बेवरा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 07 पौवा देशी प्लेन शराब (1260ml), किमती 770/- रूपये व बिक्री रकम 200/- रूपये कुल जुमला 970/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।
इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को थाना बेमेतरा, नवागढ में आम जगह पर शराब सेवन करने का कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं
इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना नवागढ 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नांदघाट 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना बेरला 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना साजा 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना परपोडी 15 चालान में 15 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 चालान में 01 व्यक्ति, कुल 61 चालान में 61 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 61 प्रकरण में कुल 18,700 /- रूपये समन शुल्क लिया गया।
इसी क्रम में दिनांक 15.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 09 प्रकरण में 11 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 08 प्रकरण में 11 व्यक्ति, थाना साजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना बेरला 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना चंदनू 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी देवकर 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना खण्डसरा 01 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, के खिलाफ धारा 109,110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 31 प्रकरण में 38 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें