एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कुल 145 ग्रामों में चलित थाना का किया गया आयोजन।





आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में आत्मविश्वास बढाने के उपाय किये जा रहे है। इस हेतु जिले के अंतर्गत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में चलित थाना का आयोजन कर सीधे मतदाताओं से रूबरू होकर निर्भिक होकर मतदान करने, किसी प्रलोभन से बचने, निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिसमें राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 51 ग्रामों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा 94 ग्रामों में कुल 145 ग्रामों में चलित थाना लगाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करने समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 जारी किया गया है। जिसमें अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा वगैरह के संबंध में प्राप्त सुचनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व आम जनों को पुलिस से जोडने और समस्याओं के निराकरण एवं आम जनता अपनी शिकायत जो सार्वजनिक रूप से थाने में आकर नही करना चाहते है उसके लिए समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी कर विशेष पहल करते हुए समाधान सेल का गठन किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति, पुरूष, महिला, बच्चे, सिनियर सिटीजन सभी व्हाट्सएप के माध्यम से या फोन कर बेझिझक अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे सकते है। जिसमें समाधान हेल्पलाईन नंबर में शिकायत करने और सूचनाएं देने वालो का नाम गोपनीय रखी जा रही है। गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए इस समाधान नंबर पर काफी लोगों ने अपनी समस्या को बताने में, अवैध कार्य को बताने में इसका उपयोग कर रहे हैं और खुशी है हमें इस बात कि जिस उद्देश्य से बेमेतरा पुलिस ने समाधान के रूप में समाधान हेल्पलाईन नंबर 9479257558 जारी किया वह सार्थक हो रहा है जनता विश्वास कर अपनी समस्या/शिकायतों, अवैध कारोबारियों के संबंध में सूचना दे रहे हैं, और कार्यवाही की जानकारी समाधान हेल्पलाईन नंबर पर ही 10 से 20 मीनट के भीतर दी जाती है। तथा कुछ शिकायतो में 7 से 10 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा चलित थाना लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा 51 ग्रामों एवं थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा 94 ग्रामों में कुल 145 ग्रामों में चलित थाना लगाकर ग्रामवासियों को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। महिलाओ पर हो रहे अपराध, सेल्फ डिफेंस एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा किया गया तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। ग्रामवासियों को किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करने, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक से संबंधित कार्ड डिटैल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड न बताने के संबंध में बताकर लोगो को जागरूक व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा कर, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र का भ्रमण निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करने निर्देश दिया जा रहा है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें