थाना साजा परिसर में ली दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की बैठक थाना साजा परिसर में ग्राम कोटवारों की ली गई बैठक।
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव व तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा थाना साजा परिसर में नवरात्रि पर्व की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें डीजे संचालको को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने। दुर्गा समितियों को पंडाल में राजनीति पोस्टर नही लगाने, पंडाल में सीसी कैमरा कैमरा लगाने, रात्रि पहरेदारी हेतु वेलेंटियर तैनात करने, सडको पर पंडाल नहीं लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने, असामाजिक तत्वों की जानकारी अविलंब थाना में देने, समिति पदाधिकारियों को भी अपनी जानकारी थाने में देने कहा गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने एवं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए अलग से नियमानुसार अनुमति लेने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 17.10.2023 को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों के कोटवारों की थाना साजा परिसर में बैठक ली गई। उक्त बैठक में उपस्थित ग्राम कोटवारों को चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व ग्राम कोटवारों से गांव की शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बातचित कर जानकारी ली गई। बैठक में थाना स्टाफ व क्षेत्र के समस्त ग्राम कोटवार उपस्थित थें।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें