दिनांक 09.10.2023 से 23.10.2023 तक की कार्यवाही।आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के उपरांत की गई कार्यवाही।





आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए स्पेशल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत दिनांक 09.10.2023 से 23.10.2023 तक स्पेशल पेट्रोलिंग टीम द्वारा की गई कार्यवाही। जिसमे दिनांक 14.10.2023 को थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी प्यारे लाल कुर्रे उम्र 65 साल साकिन तिलई हाल चंडीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 72 पौवा देशी मशाला शराब (12960ml), किमती 7,920/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। दिनांक 20.10.2023 को स्पेशल टीम द्वारा सुरेश पटेल से डीजे साउण्ड किमती 50,000/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। दिनांक 14.10.2023 को पंजूयल खयालदास छत्तनानी तिल्दा जिला रायपुर से चादर, कंबल, बेडशीट, साल, पर्दा एक वेगानार कार कुल कीमती 185852/- रूपये को जप्त किया गया। दिनांक 17.10.2023 को बेमेतरा कवर्धा मार्ग बेतर उमरिया पर आई 10 वाहन क्रमांक CG 04 NX 9501में जांच के दौरान 83 हजार रूपये नगद जप्त किया गया है। वाहन चालक प्रांजल शर्मा, वाहन चालक के अलावा अवधेश कुमार शर्मा बैठे हुए थे। उनसे ही उक्त रकम नगद जप्त किया गया। दिनांक 20.10.2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियो 1. भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 31 साल 2. मोतीलाल साहू उम्र 24 साल साकिनान नयापारा करमसेन थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 221 पौवा अंग्रेजी शराब (39780ml), किमती 26,520/- रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीजी 22 W 5939 कीमती 50,000/- रूपये, कुल जुमला 76,520/- रूपये को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं।

तथा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल दर्ज प्रकरण की संख्या 58, जप्त मात्रा 107.26 लीटर, देशी/विदेशी शराब, कुल कीमती 65975/- रूपये है। नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कुल दर्ज प्रकरण की संख्या 02, जप्त मात्रा 05 किलो 919 ग्राम, कुल कीमती 1,18,000/- रूपये है। मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 963 प्रकरण में कुल 3,31,000 /- रूपये समन शुल्क लिया गया। ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत फरार स्थायी 18 एवं गिरफ्तारी 45, कुल 63 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। माईनर एक्ट के तहत धारा 109, जा.फौ. के तहत 01 प्रकरण, धारा 110 जा.फौ. के तहत 37 प्रकरण जिसमें 09 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही, धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 255 प्रकरण जिसमें 68 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही, धारा 145 जा.फौ. के तहत 01 प्रकरण, धारा 151 जा.फौ. के तहत 25 प्रकरण जिसमें 13 प्रकरण में बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है। कुल 319 प्रकरण जिसमें 90 प्रकरण में बाउंड ओवर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें