बेमेतरा पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल। जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए आने वालो की जानकारी हेतु किया गया आनलाईन लिंक फार्म जारी।होटल/लॉज में बाहर से आकर रूकने वाले आगंतुको की जानकारी हेतु किया गया आनलाईन लिंक फार्म जारी।





आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए आगामी विधान सभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी की गई है।

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए फार्म हाऊस/फैक्ट्री/कंपनी एवं अन्य जगहो पर श्रमिको/मजदुर रूके हुये है उनकी जानकारी फार्म हाऊस/फैक्ट्री/कंपनी एवं अन्य जगहो के संचालको व संबंधित ठेकेदारो, जाबदेही व्यक्तियों को भेजने हेतु आनलाईन लिंक फार्म जारी किया गया।

जिसका आनलाईन लिंक https://rb.gy/eniag यह है। उक्त लिंक को खोलने पर दिये गये आवश्यक जानकारी को भरकर भेजने से सीधे जिला सायबर सेल बेमेतरा में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशाअनुरूप जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए आने वालो एवं होटल एवं लांज में रूकने वालो की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिला बेमेतरा में अन्य राज्यों/जिलों से काम करने के लिए आने वालो की जानकारी उक्त आनलाईन लिंक फार्म के माध्यम से ही कार्य करने निर्देश दिये गये।

तथा आनलाईन लिंक फार्म https://rb.gy/u82mw जारी किया गया है। जिसमें होटल/लॉज में बाहर से आकर रूकने वाले आगंतुको की जानकारी होटल/लॉज के संचालको को जानकारी प्रदाय करने जारी किया गया है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें