मतदान दल रवानगी से लेकर ईवीएम सिलिंग तक का दिया गया प्रशिक्षण,सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से कार्य करेंः- कलेक्टर श्री एल्मा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में सकुशल संपन्न कराने के लिए आज यहां जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीलिंग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको चरणबद्ध तारीके से किया जाये तो यह बहुत आसान होता है। प्रत्येक मशीन के लिए चेक लिस्ट उपलब्ध होता है। उसका मिलान कर लिया जाये। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील कुमार झा ने मतदान दल की रवानगी से लेकर मतदाता पर्ची, ईवीएम के शुरू करने, मॉक पोल कराने से लेकर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम सीलिंग तक की प्रक्रिया के बारे में बताया।
प्रशिक्षण में मतदान के दिन इवीएम के प्रयोग, कान्ट्रोल यूनिट (सीयू) बैलेट यूनिट (बीयू) से संबंधित छोटी से छोटी बारीक जानकारी इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री झा ने दी। सीयू एवं बीयू का सीलिंग सही तरीके से हुआ या नहीं यह भी बताया गया । वीवीपैट के नंबर से मिलान करने, मतदान के शुरू व मतदान के बाद वाली गतिविधियां संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी ।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग सिलिंग कार्य की बारीकियों को अच्छे से समझ ले और टीम भावना, बिना गलती किये सावधानी के साथ अपने दल के साथ काम को सही तरीके से करें । उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी होने से पहले चेक लिस्ट के हिसाब से सभी सामग्रियों का मिलान भी कर लें। कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन का अनुभव भी है वह अपने सहयोगी को भी अपने निर्वाचन के अनुभव का लाभ दें । कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में मतदानवार ईवीएम और वीवीपैट का रेंडमाइजेशन होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सी.एल मार्कण्डेय, उप निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें