विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौराब टेमरी चेक पोस्ट पर दो वाहनों से 4 लाख 10 हज़ार रुपये जप्त





*बेमेतरा 27 अक्टूबर 2023:-* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को ले कर स्थैतिक निगरानी टीम सतर्क है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के स्थैतिक निगरानी टीम टेमरी चेक पोस्ट पर आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को वाहनो की चेकिंग के दौरान वाहन बोलेरो पिकअप क्रमांक MH 29BE 6076 के डिक्की में रखे राशि 110000 रु. मौके पर एसएसटी टीम द्वारा जप्त कर कार्यवाही किया गया।। ड्राइवर संतोष घरत s/o रामभाउ के अनुसार गाड़ी पेंड्रा से यवतमाल को जा रही थी, मौके पर राशि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

वही गाड़ी क्रमांक CG 09 JF 2658 के डिक्की में रखे रुपये 300000 को भी मौके पर जप्त कर कार्यवाही की गयी।वाहन चालक रामफलित s/o आत्माराम के अनुसार गाड़ी बागबाहरा से बोड़ला के लिए जा रही थी। राशि से संबंधित दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह ने बताया कि एसएसटी के प्रभारी श्री दौलत साहू पुलिस बल के श्री पवन राजपूत प्रधान आरक्षक, श्री विकास मिश्रा, कोटवार श्री महेंद्र चौहान तथा श्री किशन बंजारा द्वारा संपूर्ण कार्यवाही टेमरी चेक पोस्ट पर की गई दोनों वाहन एवम् राशि को बेमेतरा थाने के सुपुर्दगी में दिया गया।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें