जिले की तीनों विधानसभा में 3 सहायक मतदान केन्द्र और 3 भवन परिवर्तन के साथ 8 स्थल परिवर्तन ,जिले के मतदान केन्द्रों की संख्या 870 हुई, 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता करेंगे मतदान2250 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाकमत पत्र का दिया आवेदन,कलेक्टर श्री एल्मा ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी





बेमेतरा 28 अक्टूबर 2023/-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा आज यहां कलेक्ट्ररेट के दृष्टि सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयाोग के अनुमोदन अनुसार जिले में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण 03 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। वही 03 भवन जर्जर होने के कारण परिवर्तन एवं 08 स्थल परिवर्तन का अनुमोदन कर दिया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक मतदान केन्द्रों में क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 13 के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेमेतरा एवं मतदान केन्द्र 32 के कोबिया, शासकीय पी.जी. महाविधालय बेमेतरा इनमें क्रमशः 1642 और 1656 मतदाता थे। इसी प्रकार क्रमांक 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ में मतदान केन्द्र क्रमांक 1488 के प्राथमिक शाला तिलका पारा नवागढ़ इसमें 1599 मतदाता थे। कलेक्टर श्री एल्मा ने आगे बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के दो भवन जर्जर होने के कारण परिवर्तन किये गये उनमें 14 कारेसरा - प्राथमिक शाला कारेसरा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारेसरा, 117 चीचगांव - शासकीय प्राथमिक शाला भवन चीचगांव से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन चीचगांव भवन परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार 69 बेमेतरा - 260 हरदी - शासकीय प्राथमिक शाला भवन हरदी से शासकीय पूर्व शाला भवन हरदी किया गया है। पत्रकार वार्ता से पहले राजनितिक दलो के प्रतिनिधियों को भी मतदान केन्द्र संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया था।

उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आठ मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन हुए है। इनमें 68 साजा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों 30 खम्हरिया का बाल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल थानखम्हरिया, 99 कोंगियाकला शासकीय प्राथमिक शाला कोंगियाकला को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कोंगियाकला और मतदान केन्द्र 100 कोंगियाकला शासकीय प्राथमिक शाला कोंगियाकला को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांेगियाकला किया गया है। वही 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के पांच मतदान केन्द्र स्थल परिवर्तन हुए। उनमें 29 शसकीय प्राथमिक शाला भवन तरपोंगी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन तरपोंगी, 88 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बोरदेही को शासकीय प्राथमिक शाला भवन मरदेही, 91 शासकीय प्राथमिक शाला मुंगवाय को शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाभवन मुंगवाय किया गया। इसी प्रकार 111 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोहतरा को शसकीय हाई स्कूल मोहतरा ओर 113 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मोतिमपुर को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन मोतिमपुर स्थल परिवर्तन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया।

कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 84 हजार 656 और महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 37 हजार 951 है। सात मतदाता थर्ड जेन्डर है। उन्होंने बताया कि जिले में 4113 दिव्यांग मतदाताओं में से सिर्फ दो ने घर से मतदान की सहमति दी। वही 80 से अधिक उम्र के बुर्जग मतदाताओं में 17 मतदाओं ने घर से मतदान करेंगे। 80 उम्र से अधिक मतदाताओं की संख्या 4715 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीनों विधानसभा में मतदान केन्द्रों की संख्या 870 हो गयी है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार एक-एक युवा मतदान और दिव्यांग मतदान केन्द्र होंगे। पत्रकारों के सवाल में बताया कि जिले में जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में 3632 अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन का दायित्व निभायेंगे। उनमें से अभी तक 2250 कर्मचारियेां ने डाकमत पत्र और 160 पुलिस कर्मियों का आवेदन पुलिस प्रशासन के पास आया है। यह डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। पत्रकार वार्ता में अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. बंजारे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकन बंदे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर सहित प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें