सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस चौकी कंडरका पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।अवैध रूप से ले जा रहे कबाड दो वाहन को घेरा बंदी कर पकडा गया। 17 टन 640 किलो ग्राम लोहे का कबाड का सामान सहित दो वाहन जप्त।
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान सायबर सेल बेमेतरा एवं पुलिस की कंडरका स्टाफ द्वारा नाका बंदी कर आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखे थे उसी समय दो वाहन 1109 सफेद रंग 6 चक्का क्रमांक CG 10 Y 2377 एवं आईचर ट्रक क्रमांक CG 04 MF 8928 तेजी से आई जिसे रूकवाने पर चालक द्वारा वाहन को नही रोककर आगे बढा दिया जिसे घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर दोनो चालक को पुछताछ किया गया जहां वाहन चालक अपना नाम 01. राजु ऊर्फ हेमन ध्रुव पिता श्रीनाथ ध्रुर्वे उम्र 50 साल साकिन कैलाश नगर वार्ड नं. 01 कवर्धा जिला कबीरधाम, 2. युवराज चंद्रसेन पिता खेमसिंह चंद्रसेन उम्र 30 साल साकिन सिलघट चौकी पोडी थाना बोडला जिला कबीरधाम बताये बाद गाडी की तलाशी लेने पर वाहन मे अवैध रूप से भरे लोहे का दरवाजा पुरानी 04 नग, लोहे का ड्रम 08 नग कटा हुआ, पाईप एंगल तुकडा एवं अन्य सामान लोहे का कबाडी सामान मिला जो कुल वजनी 17 टन 640 किलो ग्राम कबाड का सामान कीमती 5,29,200/- रूपये तथा दो चार पहिया वाहन 1109 सफेद रंग 6 चक्का क्रमांक CG 10 Y 2377 एवं आईचर ट्रक क्रमांक CG 04 MF 8928 किमती 06 लाख पचास हजार रूपये, कुल जुमला 11,79,200/-रूपये के संबंध मे उक्त चालक से संबंधित वाहन मे लदे सामान का बिल मांगने पर उसके द्वारा कोई कागजात होना नही बताया गया तथा टाल मटोल करने लगा वाहन मे लदे सामान चोरी का होने का माकूल संदेह पर से दोनो आरोपियो के विरूद्ध चौकी कंडरका मे इस्तगासा क्रमांक 01 व 02/2023 धारा 41(1+4),379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल नेताम एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, जितेन्द्र राजपूत, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, गौतम ठाकुर, योगेश साहू, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, राजेंद्र जायसवाल एवं चौकी स्टाफ शामिल थे ।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें