भारतीय जनता पार्टी सेनाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने की तैयारी ,जनता का प्यार देखकर योगेश तिवारी भावुक हो गये,

पत्रकार आशीष मिश्रा, छत्तीसगढ़ बेमेतरा की रिपोर्ट





भारतीय जनता पार्टी से बेमेतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने व पार्टी संगठन में उपेक्षा से किसान नेता योगेश तिवारी व उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। आगे की रणनीति बनाने को लेकर किसान नेता ने शुक्रवार को बेमेतरा समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित अपने निवास में विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। यहां अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए किसान नेता भावुक होते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारी से सम्मान मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उपेक्षा की गई। बैठक की विधिवत सूचना नहीं दी जा रही है।

पार्टी एक बार फिर से पुनः विचार करें, जिताऊ उम्मीदवार को दिया जाए टिकट

स्थानीय स्तर पर पार्टी में कुछ ऐसे नेता है जो अपने आर्थिक हितों के कारण पार्टी को गर्त में ले जा रहे हैं। मंच संचालन रघुवीर साहू ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में राजू साहू ने कहा योगेश तिवारी को टिकट नही देना कार्यकताओं साथ नाइंसाफी है। अजय जैन ने कहा कि किसान नेता निस्वार्थ सेवा करते आए है। पूनाराम घृतलहरे ने कहा कि योगेश तिवारी को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए। योगेश्वर चौबे ने कहा कि पार्टी को एक बार पुनः विचार करना चाहिए।

नाराज किसान नेता ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर लिया नामांकन फॉर्म

सभी के समर्थकों के विचार आने के बाद भावुक किसान नेता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर राजधानी में 20 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देखकर पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष सदस्यता ली थी। इन नेताओं ने मुझे जीताऊ उम्मीदवार कहते हुए टिकट का भरोसा दिलाया था। लेकिन टिकट न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी ह है।कार्यकर्ताओं की सहमति पर किसान नेता ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया है।

बैठक में सैकड़ो समर्थक रहे मौजूद

बोधीराम साहू, नाथू राम साहू, राजू साहू, पंकज साहू, रामलाल साहू, भगवती साहू, जित्तू साहू, हेमंत साहू, नेतराम साहू, ललित साहू, जितेंद्र साहू, दीपेश साहू, खेमराज साहू, निर्मल साहू, प्रेमप्रकाश साहू, टिकेंद्र साहू, वासुदेव साहू, भोजराम साहू, ओमप्रकाश साहू, भुनेश्वर साहू, मोंटू साहू, रोहित साहू, लोकेश साहू, शत्रुहन साहू, प्रेमलाल साहू, गोविंद साहू, गन्नू साहू, कौशल साहू, टोपेंद्र साहू, सुखनंदन साहू, विक्रम साहू, मुरारी साहू, देवराज साहू, बशंत साहू, कमलेश साहू, टोपशिंग साहू, खेमराज साहू, दिलेश्वर साहू, दौलत साहू आदि मौजूद थे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें