एसपी ने जिले के सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो को स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत।





आज दिनांक 01.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा बेमेतरा जिले में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा पदोन्नत हुए उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और उन्होने कहा की इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पदोन्नति प्राप्त उप निरीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।

इस दौरान एसआरसी स्थापना लिपिक दीपक गजेलवार, स्टेनो श्री अजय देवांगन, सायबर सेल प्रभारी अरविन्द शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें