कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक ,ज़िले में अवैध परिवहन,उत्खनन,भंडारण पर पर प्रभावी नियंत्रण करें: कलेक्टर श्री एल्मा ,अवैध रूप से खनिजों की ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अवैध परिवहन,उत्खनन,भंडारण की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित हुई है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों अवैध खनन की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए टीमें भेजकर निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने ज़िले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में मौजूद संबंधित संध प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने अवैध रूप से खनिजों की ओवर लोडिंग कर सड़कों पर चलने के कारण होने वाले नुक़सान बचाने के लिए ज़िले के सभी एसडीएम व पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ऐसे सभी ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिये।
उन्होंने ज़िले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित अधिकारियों ए थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की निर्देश के साथ अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रोंए एंट्री-एग्जिट प्वाइंट की मॉनिटरिंग करने के अलावे अन्य कई आवश्यक व दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयीए एसडीएम नवागढ़ श्री उमशंकर बंदे, एसडीएम बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा,एसडीएम साजा श्री विश्वास राव मास्के, खनिज अधिकारी श्रीमती अर्चना ठाकुर, ज़िला परिवहन अधिकारीए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन,पट्टेदार संघ के अध्यक्ष,परिवहन संघ के अध्यक्ष,निर्माण विभाग ठेकेदार संघ उपस्थित थे।कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला परिवहन अधिकारी को को नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें