बेमेतरा जिले के ग्राम भोपसरा के यतींद्र बर्मन का डी एस पी में चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है
नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भोपसरा पहुँच कर यतीन्द्र बर्मन को डी एस पी पद पर चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाये दी।
यतीन्द्र बर्मन सरल सहज अनुशाषित युवा है जिसका चयन डी एस पी पद पर हुआ है।
क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणा का कार्य करेगा।
क्षेत्र में कालेज खुल जाने से और यतीन्द्र बर्मन जैसे सफल युवाओं से प्रभावित होकर प्रसाशनिक पदों की ओर क्षेत्र के युवा आकर्षित होंगे।
क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि मलदा जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम भोपसरा से यतीन्द्र बर्मन उप पुलिस अधीक्षक डी एस पी के पद पर चयनित हुए है।
यतीन्द्र बर्मन के उज्ज्वल भविष्य और क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाये दी ।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र तिवारी , पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमिटि नवगढ़, श्रीमती नेमा निषाद जनपद सदस्य, श्री उत्तम दिव्य वरिष्ठ समाज सेवक, श्री घनश्याम वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, श्री महेंद्र निषाद, इत्यादि उपस्थित रहे थे,
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें