जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं,जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 66 आवेदन प्राप्त हुए





प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 66 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया।

जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम खण्कडसरा निवासी धर्मेेंन्द्र ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंर्तगत किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, धान विक्रय का बोनस राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन प्रदान करने, श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें