डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जिला बेमेतरा में धूमधाम से मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी उत्सवडी ए वी स्कूल जांता में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम, नटखट नंद गोपाल बन गए नन्हें बच्चे





दाढ़ी:- श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बेमेतरा जिला के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। आज के दिन श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कथाएं सुनायीं गयीं। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चे राधा कृष्ण गोपियों व सुदामा बने नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की थीं जायसवाल ने सभी को जन्माष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्णा के जीवन जैसे विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दिए।

वही आज दही हंडी फोड़,मटका फोड़, मटकी सजावट, बांसुरी सजावट, राधा-कृष्णा पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विधार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया, विद्यालय में जगह-जगह दही -हांडी लगाई गयी। हमारे नौनिहाल राधा - कृष्ण तथा गोप - गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

विद्यालय में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के दौरान आज नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।

*बच्चों के राधा- कृष्ण के पोशाक ने मोहा सबका मन*

प्राचार्य जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में आज कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला और कृष्णा- सुदामा की मित्रता, कृष्ण राधा की झांकी भी प्रस्तुत की। मटका फोड़ में कक्षा 9वी के छात्र ने मटका फोड़ा, व दही हांडी को कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने सामुहिक रूप से गोविंदा आला गान में नृत्य व मीनार बनाकर तोड़ा। सभी प्रतियोगिताओं को सर्टिफिकेट से सम्मनानि भी किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, राहुल पटेल,अखिलेश पटेल,ज्ञानेश्वर साहू, लीना सिंह, निशु गुप्ता,आयुषी जैन, अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी,प्रियंका सिंह,गोविंद साहू,कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी,रितिका साहू, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू एवं नरेश साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें