पोट्ठ लईका अभियान बेमेतरा अंतर्गत किया गया सराहनीय कार्य





बेमेतरा अनुविभाग के 37 ग्राम, 76 आंगनबाड़ी केन्द्र में 09 माह पहले (दिसम्बर 2022 से) एक अभियान संचालित किया गया था, जिसे पोट्ठ लईका अभियान नाम दिया गया है। उक्त अभियान एक पोषण परामर्श अभियान है। उक्त अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, मितानीन, ग्राम के सकी्रय महिला को यूनिसेफ से टेªनिंग कराया गया है एवं सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को व्ही.एच.एस.एन.डी.के दिन पालक चौपाल किया जाता है तथा पोषण परामर्श और बहुत सूक्ष्म स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत 76 आंगनबाड़ी केन्द्र के 930 मध्यम कुपोषित बच्चे एवं 184 गंभीर कुपोशित बच्चे कुल 1114 बच्चे का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 572 बच्चे मध्यम कुपोषित से सामान्य एवं 27 बच्चे गंभीर कुपोषित से सामान्य में आये हैं। कुल 599 बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर सामान्य ग्रेड में आये हैं। मध्यम कुपोषित से सामान्य में 61.4 प्रतिशत बच्चे आये है तथा गंभीर कुपोषित से सामान्य में 14 प्रतिशत बच्चे आये है। कुल 53.77 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए है। अगर इनकी तुलना अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पर पोट्ठ लईका अभियान संचालित नहीं है (कन्ट्रोल ग्रुप) से किया जाये तो यह पता चलता है कि 30.60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए है। कन्ट्रोल गु्रप में गंभीर कुपोषित से सामान्य में एक भी बच्चा नहीं आये हैं। इन आकड़ों से सिद्ध होता है कि मात्र पोट्ठ लईका अभियान का योगदान कुपोषित बच्चे को कुपोषण मुक्त करने में 23 प्रतिशत है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। इसकी विशेषता यह एक जीरो कास्ट मिशन है, इसमें शासन का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है। उक्त पोषण अभियान भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित किया जा रहा है किन्तु पोषण परामर्श का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। अतः उक्त पोषण परामर्श अभियान के मॉडल को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किये जाने एवं इसकी मॉनिटरिंग किये जाने निवेदन पूर्वक प्रतिवेदन संचालक महोदय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर छ.ग. की प्रेषित किया गया है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें