विधानसभा आम निर्वाचन.2023 कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ली ज़िला नोडल अधिकारी व मास्टर ट्रेनर की बैठक ,, मास्टर ट्रेनर बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करें,आपका कार्य महत्वपूर्ण रू कलेक्टर : श्री एल्मा





बेमेतरा 8 सितंबर2023/-. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ई.रोल, वल्नरेबिलिटी मैपिंग,पोस्टल बैलेटए ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैड के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा जिले के इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्षक हेतु प्रशिक्षण राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में ऑडिटोरियम आयोजित है। प्रशिक्षण 11 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक उक्त निर्धारित विषय के नोडल अधिकारी व ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अलग-अलग तारीख़ में प्रशिक्षण लेने जाएँगे ।

इसी को लेकर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने संबंधित विषयों के ज़िला स्तरीय नोडल अधिकारियों मास्टर ट्रेनर सहित जिले के इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्ष की आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने का निर्धारित विषय अनुसार नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को अंकित प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्धारित तिथि को नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण लें।उन्होंने संबंधित विषयों की ज़रूरी जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभिन्न विषयों के ज़िला नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,डिप्टी कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मारकम,डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.सोनकर श्री भूपेन्द्र जोशी,सुश्री पिंकी मनहर सहित ज़िला स्तरीय ट्रेनर उपस्थित थे।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने कहा कि निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर का महत्वपूर्ण कार्य होता है ।इसलिए वह सही तरीक़े और बारीकी से रायपुर में प्रशिक्षण ले कर ज़िले में निर्वाचन संबंधी कार्यों का संबंधित अधिकारियों.कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें।उन्होंने नोडल अधिकारियों व इलेक्शन सुपरवायजर एवं सहायक निर्वाचन पर्यवेक्षकों को भी निर्वाचन संबंधी सभी ज़रूरी बातें और जानकारी ध्यान से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा का समय कम बचा है। निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही ना हों इसका विशेष ख़याल रखें।

श्री एल्मा ने अधिकारियों को पोस्टल बैलेट और ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में बारीक जानकारी दी। उन्होंने सर्विस वोटर्स और पोस्टल बैलेट के लिए पात्रताए मतपत्र और मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाते हुए इसकी हैंडलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को रेखांकित किया। उन्होंने ईवीएम के रैंडमाइजेशनए मॉकपोल और खराब मशीनों को बदलने की प्रक्रिया और नियमों की भी जानकारी से अवगत कराया।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें