थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही।कपडा दुकान में चोरी करने की नियत से घुसने वाले दो आरोपी घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन सहित गिरफ्तार
।
दिनांक 05.09.2023 को प्रार्थी शितल साहू उम्र 34 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पथर्रा के बसंत जोशी के घर को सामने दुकान चाल में से एक दुकान को किराये में लेकर कपडा दुकान खोलकर संचालित कर रहा है कि दिनांक 04.09.2023 को रात्रि 07:30 बजे बंद कर अपने घर ग्राम बसनी चला गया, कि दिनांक 05.09.2023 के रात्रि 02:00 बजे मकान मालिक लघु शंका करने घर के बाहर निकल रहा था कि कपड़ा दुकान के ऊपर छत से आदमी के भागने के आवाज आने पर आसपास देखने से दुकान के किनारे खडा हुआ था जिसे पूछने पर अपना नाम सुरेश निषाद बताये चोरी करने अपने भतीजा शिवा निषाद निवासी बारगांव के साथ आना व प्रार्थी के दुकान में चोरी करने के नियत से दुकान अंदर प्रवेश करना बताये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा 457,380,511,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी सुरेश निषाद एवं शिवा निषाद को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी सुरेश निषाद के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 - एचबी- 6798 कीमती करीबन 250,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपीगण 1. सुरेश कुमार निषाद पिता बुधुराम निषाद उम्र 49 साल साकिन जमघट थाना बेरला जिला बेमेतरा, 2. शिवा निषाद पिता संतराम निषाद उम्र 21 साल साकिन बारगांव थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 08.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें