रविवार की संध्या सुर-संगीत से सजी वनमाली सृजन केन्द्र द्वारा गीतों और ग़ज़लों की संगीतबद्ध कार्यक्रम





बीते रविवार की संध्या सुर-संगीत से सजी । वनमाली सृजन केन्द्र बेमेतरा द्वारा श्एक शाम दिनेश गौतम के नामश् का आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में बेमेतरा के गीतकार श्री दिनेश गौतम के लिखे गीतों और ग़ज़लों की संगीतबद्ध प्रस्तुति रायपुर के संगीतज्ञ और भाषाविद डॉक्टर चित्तरंजन कर ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री विश्राम प्रसाद मिश्र थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेंद्र सिंह वर्मा ने की इस अवसर पर देश के जाने माने कथाकार ,पत्रकार श्री सतीश जायसवाल बिलासपुर, आकाशवाणी बिलासपुर के कार्यक्रम अधिशासी श्री महेंद्र साहू, दुर्ग के साहित्यकार श्री बलदाऊ राम साहू, कवयित्री सुश्री मंजूषा मन बलौदाबाजार, श्री के के ताम्रकार गरियाबंद सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री विश्राम प्रसाद मिश्र ने श्री गौतम की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ.चित्तरंजन कर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और परिकल्पना पर बात की और श्री गौतम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

तबले पर संगत श्री रूपेंद्र श्रीवास्तव रायपुर ने की एवं हारमोनियम पर स्थानीय ग़ज़ल गायक श्री के नूतन प्रभात ने संगीत दिया।कवि श्री दिनेश गौतम की जिन 11 साहित्यिक रचनाओं को डॉक्टर चित्तरंजन कर ने मंच पर गाया उनमें 5 गज़लें एवं 6 गीत शामिल थे। इसके पूर्व श्री दिनेश गौतम को शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके बाल सखा श्री मनोज बक्शी ने तथा श्री तुकाराम साहू ने संस्कृत में रचित सम्मान पत्र का वाचन कर भेंट किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन ने श्री दिनेश गौतम के गीतों को सुगेय बताते हुए कहा कि श्री दिनेश गौतम यहाँ के एकमात्र साहित्यकार हैं जिनकी कविताएँ विगत चालीस वर्षों से आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित हो रही हैं और यह एक रिकार्ड है। उन्होंने संगीत और साहित्य के अन्योन्याश्रित सम्बन्धों की चर्चा की। मुख्य अतिथि श्री विश्राम प्रसाद मिश्र ने श्री गौतम की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

डॉ.चित्तरंजन कर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और परिकल्पना पर बात की और श्री गौतम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वनमाली सृजनपीठ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने कहा कि यहाँ आकर वे स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। यह आयोजन सचमुच एक यादगार कार्यक्रम रहेगा। कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रणय गौतम ने किया। आभार व्यक्त दिनेश गौतम ने किया ।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें