जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं,जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 38 आवेदन प्राप्त हुए
प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 38 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेरला के ग्राम करेली निवासी परदेशी राम देवांगन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
ग्राम सोमई खुर्द निवासी उत्तरा साहू ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं दिये जाने के संबंध मे आवेदन दिया। ग्राम पंचायत भदौरा के समस्त किसानों ने अटल ज्योति ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन दिया । ग्राम करेली निवासी परदेशी देवांगन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 2022-23 की बोनस राशि पंजीकृत रकबा अनुसार बैक खाते मे नही आने के संबंध मे आवेदन दिया । ग्राम कन्हेरा के समस्त ग्रामवासीे ने रवि फसल छति की मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया । इसी तरह विधवा पेंशन प्रदान करनेे तहसील बेरला ग्राम मोहभट्ठा निवासी सुशीला बाई कुर्रेे, तहसील साजा ग्राम बोड़ निवासी लोकनाथ ने नीजी जमीन पर बिना अधिग्रहण किये सरपंच द्वारा रातो रात रोड़ निर्माण करने के संबंध में श्रम कार्ड में संशोधन करवाने, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें