आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, बेमेतरा पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने किया गया माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास का शुभारंभ।





दिनांक 08.09.2023 को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, बेमेतरा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर निपटने के लिए माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) की उपस्थिति में दिनांक 08.09.2023 को रक्षित केन्द्र बेमेतरा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये माकड्रिल कराया गया। जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। जिसमें जिला पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहकर बलवा ड्रील रिहर्सल में शामिल हुये एवं लगभग 100 पुलिस बल शामिल रहे। जिसमें थाना/चौकियो के बल के अलावा रक्षित केन्द्र, यातायात, महिला सेल, डीएसबी शाखा के पुलिस बल शामिल रहे। यह माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास लगातार जारी रहेगा जिसमें थाना/चौकियो के बल को बारी-बारी कर माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास कराया जायेगा। माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास पश्चात एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा ब्रीफींग की गई।

इस माकड्रिल (बलवा ड्रिल) अभ्यास में अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, थाना नांदघाट प्रभारी अलील चंद, थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं जिले के अन्य थाना/चौकी प्रभारी सहित आला अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें