सेजेस प्रतिनियुक्ति/संविदा शिक्षक भर्ती :सेजेस मे 14 सितंबर को होने वाला वाक इन इंटरव्यू अब 20 सितंबर को,13 सितंबर कों होने वाला वॉक इन इंटरव्यू यथावत
कार्यालय कलेक्टर जिला बेमेतरा शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, कुसमी हसदा, कठियारांका, ठेलका, परपोड़ी, राजामोहगांव, नांदघाट, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघारी, देवकर, बेरला, साजा, देवरबीजा, नवागढ़ थानखम्हरिया एवं मारो हेतु विभिन्न पदो पर शिक्षकों के वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से 14 सितंबर 2023 को व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, सहायक शिक्षक विज्ञान सहायक शिक्षक कला, शिक्षक गणित, शिक्षक अंग्रेजी शिक्षक सामाजिक विज्ञान, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक हिन्दी / संस्कृत कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल पदो के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना था
अपरिहार्य कारणवश दिनांक 14 सितंबर 2023 को आयोजित वॉक इन इन्टरव्यू को स्थगित करते हुए उक्त पदों का साक्षात्कार दिनांक 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को आयोजित होगा। दिनांक 13 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले व्याख्याता गणित, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता जीवविज्ञान, व्याख्याता वाणिज्य, व्याख्याता सामाजिक विज्ञान, व्याख्याता संस्कृत, व्याख्याता रसायन, व्याख्याता भौतिक, व्याख्याता हिन्दी के समस्त अभ्यर्थी प्रातः 8.00 कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में चॉक इन इन्टरव्यू हेतु उपस्थित होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए जिले के शासकीय वेब साईट https://bemetara.gov.in में वॉक इन इन्टरव्यू हेतु संशोधन समय सारणी देखा जा सकता है।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें