डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के बच्चों एवं शिक्षकों को सी बी एस ई प्रमुख रीजनल ऑफिसर ने सम्मानित किया





बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता ने सी बी एस ई सर्वपल्ली सहोदया कॉम्पेक्स, ग्रुप बेमेतरा के बैनर तले डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता की विद्यार्थीयो ने एलोन्स पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह अधर्य का भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में श्री के.श्रीनिवासन रीजनल ऑफिसर सी बी एस ई प्रमुख भुनेश्वर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। संयुक्त सहोदया ग्रुप के ओर से एलोन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में जिले के कुल छः सी बी एस ई स्कूलो के बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया था। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं।

सास्कृतिक कार्यक्रम डांस ड्रामा वीरगाथा झांसी की रानी, व खेल कूद आदि में भाग लेकर अपने विद्यालय के नाम रौशन किए इन सभी प्रतिभागियों को सी बी एस ई प्रमुख श्री के श्रीनिवासन जी ने अपने कर कमलों से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। व डी ए वी स्कूल जांता के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल व विद्यालय के तीन शिक्षक- शिक्षिका राजा तन्तुवे, अकलेश पटेल, व मनीषा सोनी भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता से प्रभावित होकर रीजनल ऑफिस ने विद्यालय का प्रसंशा किए। इस आयोजन में सहोदया ग्रुप में एलोन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा, जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा, एकेडमी स्कूल बेमेतरा,गुरुकुल स्कूल बेरला,शिखर एकेडमी स्कूल साजा व डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता जिला बेमेतरा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के सी बी एस ई स्कूलो के लगभग 25 प्रिंसिपलों को भी इस आयोजन के लिए सहोदया ग्रुप ने स्थान एलोन्स पब्लिक स्कूल में आमंत्रित किए थे,इस भव्य आयोजन के लिए डी ए वी स्कूल के प्राचार्य श्री जायसवाल ने एलोन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सत्यजीत होता जी का बधाई व आभार व्यक्त किए हैं।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें