लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा आज होटल सैफायर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम





लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा आज होटल सैफायर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के एसपी श्रीमती भावना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा के एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह आईएएस और ब्रह्म कुमारी के शशि दीदी कार्यक्रम एवं अध्यक्षता सुरेंद्र छाबड़ा ने किया सचिव डॉक्टर विनय ताम्रकार कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के अतिथ्य में संपन्न हुआ

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ताराचंद माहेश्वरी जी डॉक्टर विनय ताम्रकार शत्रुघ्न साहू प्रकाश इटलानी लालू संतवाणी दीपक हिरानी उत्तमचंद माहेश्वरी लूणकरण गांधी घासीराम वर्मा कोमल जैन श्याम सिंह डॉ अवधेश पटेल घनश्याम अग्रवाल और सम्मानित होने वालों में डॉक्टर बासुबंधु दीवान और हमारे नगर के लिए गौरव उनके सुपुत्र का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित होने वाले अन्वेष दीवान का सम्मान किया गया साथ ही साथ लगभग 25 शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया एवं प्रतिभावान छात्र छात्रओ का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार पटेल ने कियाl



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें