प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि :जिले में 51 करोड़ 77 लाख डी.बी.डी. के माध्यम से सीधे लाभांवित किसानों के खाते में अंतरित हुई शेष कृषको का खाता अनवेरीफाइड होने के कारण भुगतान शेष





बेमेतरा 13 सितंबर2923/- . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनातंर्गत बेमेतरा जिले में कुल 104012 पंजीकृत कृषक है। इस योजना के तहत् वर्ष में 6000 रुपये तीन किस्तो में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जाती हैं । अब तक कुल 14 किस्त केन्द्र सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में पंजीकृत शतप्रतिशत कृषको का ई -केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। साथ ही जिले में शत् प्रतिशत कृषकों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण कराने हेतु ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन कराते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 9543 कृषकों का खाता (आधार सीडेड खाता) खुलवाया गया तथा शेष 465 कृषकों का आधार सींडिग हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से संबंधित बैंक में संपर्क कर सीडिंग कार्य पूर्ण कराने हेतु सलाह दी गई।

जिले में शत् प्रतिशत पंजीकृत कृषकों का भूमि विवरण की जानकारी भारत सरकार की पीएम किसान पोर्टल में डाटा अपलोड की जा चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकांे को समस्त जानकारी जिला एवं विकासखंड स्तर पर दी जा रही है। साथ ही कृषकों को पीएम.किसान सम्मान निधि की जानकारी के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को आई.डी. प्रदान की गई हैए जिससे समय-समय पर वो अपने क्षेत्र के कृषकों को जानकारी प्रदान कर सकें।

उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62 करोड़ 52 लाख रूपये निर्मित हुई हैए जिसके तहत् राशि 51 करोड़ 77 लाख डीबीडी के माध्यम से सीधे लाभांवित किसानों के खाते में अंतरित की गई है। विभागीय अधिकारी ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित सम्मान निधि की राशि के लिए भटक रहे किसान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 569 कृषको का खाता अनवेरीफाइड होने के कारण राशि 75 लाख रुपये का दावा भुगतान हेतु शेष है। भुगतान हेतु शेष समस्त कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने हेतु जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई है । ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सके।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें