उदारी में जंगली हाथी को लेकर ALERT, एक लड़की को हाथी ने पटककर मारा तो दूसरी जुगत लगाकर बची,भयानक हादसे के बाद मातम के साथ ही खौफ पसर गया है
सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र लुंड्रा के उदारी जंगल में हाथी के हमले से एक युवती के मारे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार मौके पर मुस्तैद होकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रही है. ग्रामीणों को सूचित किया जा रहा है कि हाथी की सूचना मिलने पर किसी भी हाल में जंगल में महुवा बीनने या किसी भी कारण से जंगल की ओर न जाएं. वन अमला हाथी विचरण क्षेत्रों में मुनादी करवा रहा है.
असल में उदारी जंगल में लकड़ी लेने गई हुई 22 वर्षीय युवती की अचानक जंगली हाथी से मुठभेड़ हो गई. जंगली हाथी ने युवती को मौत के घाट उतार दिया गया. लेकिन साथ गई युवती की बहन ने हमला होते देख हाथी के सामने अपनी साल फेंक दी और भाग खड़ी हुई. बताया जा रहा है कि हाथी ने साल को बुरी तरह मरोड़ कर गुस्सा ऐसे निकाला कि युवती उसकी चपेट में आ जाती तो उसकी जान भी जाती.
जानकारी के अनुसार उदारी निवासी 22 वर्षीय उमा भारती 4 अप्रैल को सुबह अपनी बहन के साथ लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी. अचानक ही जंगल में घूम रहे जंगली हाथी से दोनों का सामना हो गया. इस दौरान हाथी ने उमा को सूंड़ से पकड़कर जमीन पर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उमा की मौत हो गई. एक बेटी को खो देने वाले परिवार में हाहाकार मचा हुआ है.
घटना की जानकारी वन विभाग को प्राप्त होने पर जंगल में जाकर पीड़ित और परिजनों से मुलाकात की. वन अमले द्वारा पीड़ित परिजनों को 25 हजार की राशि दी गई. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी हाथी की सूचना मिले, ग्रामीणों को उसकी जानकारी तत्काल दें.
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें