स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रायपुर पहुंचकर शिक्षा नीति और राजनीतिक दलों में संत की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिक्षा नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, शिक्षा नीति में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, मदरसे में जब धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की शिक्षा क्यों नहीं दी सकती। हमारी सनातन संस्कृति का जो इतिहास है, उसी तरह स्कूलों में शिक्षा दी जानी चाहिए। कान्वेंट स्कूल, मदरसा में धार्मिक शिक्षा दी जा रही है तो हिंदुओं के स्कूल में सनातन शिक्षा क्यों नहीं दे सकते।
ईसाई मिशनरी वाले स्कूलों में प्रार्थना हो सकती है। हिंदू खतरे में है। कहा जाता है हिंदू खतरे में तब होगा जब वो अपने धर्म से दूर जाएगा। स्कूलों में बताया ही नहीं जाता कि आचमन कैसे होगा आरती कैसे होगी, संविधान में कहा गया है कि बहुसंख्यक समाज अपनी धार्मिक शिक्षा स्कूलाें में नहीं दे सकते तो पहले तो इसे बदलना होगा।
देश में कई संत हैं जो राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं, जो संत राजनीतिक पार्टी में शामिल हो जाते हैं, वह हिंदू महात्मा नहीं हैं। राजनीतिक दल के नेता इस शपथ के साथ काम करते हैं कि वो धर्मनिरपेक्ष होंगे। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या कोई भी राजनीतिक दल। इसलिए जो कोई भी संत महात्मा चाहे कितने ही बड़े पद पर हों, जब राजनीतिक दल में चले जाते हैं तो वो धार्मिक नहीं रह जाते। वो धर्मनिरपेक्ष हो जाते हैं।
17 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कहा कि हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उस पर कुछ कहना संभव नहीं है, हमें राम राज्य बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
हिंदू राष्ट्र के मसले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि इसकी बात करने वालों ने कोई प्रारूप ही नहीं बताया है। ये तय नहीं है कि हिंदू राष्ट्र का प्रारूप कैसा होगा। इससे हमारे जीवन में क्या बदलाव आएंगे। इसलिए जब पता ही नहीं है कि इसमें क्या होगा तो न हम इसका समर्थन करते हैं न विरोध करते हैं।
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं हैं। इस बयान का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, धीरेंद्र कृष्ण के बयान को हमने देखा है उन्होंने शंकराचार्य जी का उल्लेख करते हुए कहा है, शंकराचार्य इस देश में धर्म के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने जो कहा उसका पालन हिंदू समाज नहीं करेगा तो कौन करेगा। उन्होंने कहा था साईं बाबा के बारे में इसी वजह से हम समर्थन करते हैं।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें