नकल करते पकड़ी गई छात्रा,.फांसी लगाकर दी जान,कॉलेज ने माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया था





बिलासपुर जिले में BSC करने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका शासकीय जमुना प्रसाद महाविद्यालय में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद वो काफी तनाव में थी। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पथरिया क्षेत्र के गंगद्वारी की रहने वाली नेहा टंडन बिलासपुर के चंदेला नगर में अपनी बड़ी बहन नीतू टंडन और भाई आकाश के साथ अपने बड़े पापा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को छात्रा का बीएससी का एग्जाम था। इस पेपर के दौरान कॉलेज स्टाफ ने उसे नकल साम्रगी के साथ पकड़ लिया था।छात्रा को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ लिया गया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा से माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया। लेकिन छात्रा घटना के बाद से परेशान थी। परिजनों ने बताया कि वो काफी गुमसुम सी थी। उससे इसकी वजह भी जानने की कोशिश की गई। मगर उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया।

बुधवार दोपहर बाद छात्रा अचानक अपने भाई-बहन को बिना बताए घर से कहीं बाहर निकल गई। कुछ देर बाद घर वालों ने उसे तलाशा, तो उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी, तभी 6 अप्रैल की सुबह लोगों ने सकरी थाना क्षेत्र के भरनी में युवती की लाश फांसी पर लटकी हुई देखी।



********Advertisement********



अज्ञात युवती के शव के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वो गुमशुदा छात्रा नेहा टंडन है। उसके परिजनों को बुलवाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे नकल वाली बात ही सामने आ रही है, लेकिन हर एंगल पर जांच की जा रही है। छात्रा के मोबाइल को भी जब्त कर उसकी जांच की जा रही है, ताकि कॉल डिटेल और मैसेज से घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके। साथ ही कॉलेज प्रबंधन का भी बयान दर्ज किया जाएगा।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें