दो समुदाय के झड़प पत्थरबाजी के बीच बेमेतरा जिले के साजा इलाके के गांव बिरनपुर में एक की मौत…





छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहा पर दो समुदायों के बीच में खूनी हिंसक घटना घटित हुई।घटना साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की बताई जा रही है,इस घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हुयी है



बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल है।



इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बेमेतरा पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। खबर निकल कर आ रही है की एस आई साजा थाना के गंभीर रूप से घायल हुए है वहीं एक समुदाय विशेष के लोगो ने दूसरे समुदाय की गाड़ी को आग के हवाले किया है





बहरहाल, स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिया है। बेमेतरा एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स भेजी जा रही हैं।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें