छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है,पक्ष-विपक्ष को दी ये सलाह, सरकार से मांगी जिम्मेदारी
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा नक्सलवाद को प्रश्रय देना बंद हो जाये तो नक्सलवाद ऐसे ही समाप्त हो जाएगा. फिर भी नहीं हो तो ये मसला सुलझाने के लिए मुझे दे दो. वहीं हिन्दू राष्ट्र को लेकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र होगा तो रामराज्य का मार्ग प्रशस्त होगा.शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. नक्सलवाद कैसे खत्म होगा? इस प्रश्न के जवाब में कहा कि पक्ष और विपक्ष के नेताओं का नक्सलवाद को संरक्षण देना बंद हो जाये तो नक्सलवाद ऐसे ही समाप्त हो जाएगा, फिर भी नहीं हो तो ये मसला सुलझाने के लिए मुझे दे दो.
हिंदू राष्ट्र के बजाय देश में रामराज्य की वकालत करने के सवाल पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू राष्ट्र होगा तो रामराज्य का मार्ग प्रशस्त होगा. कई जगह इसकी चर्चा हो रही है. ऋग्वेद में भी हिन्दू शब्द का प्रयोग हुआ है. सबके पूर्वज सनातनी हिन्दू हैं. अमेरिका में भी हिन्दू राष्ट्र की गूंज सुनाई दे रही है. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि मैं आरक्षण के पक्ष में हूं, लेकिन सनातन धर्म के अनुसार हर वर्ग की आजीविका सुरक्षित होनी चाहिए.
राम नवमी पर कुछ प्रदेशों में हिंसा के मसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बुलंद रहे तो हिंसा नहीं होगी. लड़ाने-भिड़ाने वाले राजनेता हैं. फूट डालों और राज करो वाले ही आज ज्यादातर राजनेता होते हैं. सवर्ण और असवर्ण में बांट रहे हैं. पूरे विश्व को 13 कंपनियां चला रही हैं. राजनेताओं में केवल देशी-विदेशी कंपनियों को ठेका देने का काम रह गया है. राजनेताओं को विकास की परिभाषा ही नहीं पता.
आदिवासी और वनवासी को लेकर देश-प्रदेश में हो रही चर्चा और आदिवासी हिन्दू नहीं है के विभिन्न बयानों को लेकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि आदिवासी शब्द ही भिड़ाने वाला है, ये परतंत्रता की देन है. वनवासी में सभी आ जाते
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें