एनवायरमेंट कंजर्वेशन बोर्ड के ऑफिस में राख की समस्या झेल रहे बालको शांतिनगर के लोगों ने फेंकी राख, जानें क्या है पूरा मामला?
उर्जाधानी कोरबा में संचालित विभिन्न पॉवर प्लांटों से निकालने वाली राख शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है. दरअसल राख का सही ढंग से निष्पादन नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान हैं. हवा के साथ उड़कर राख लोगों के घरों में प्रवेश कर रही है. इससे न सिर्फ प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तमाम शिकायतों के बाद भी पर्यावरण विभाग मूक दर्शक बनकर बैठा हुआ है. यही वजह है कि राख की समस्या झेल रहे बालको शांतिनगर के लोगों ने पर्यावरण विभाग के कार्यालय में राख फेंक अपना आक्रोश जताया.
कोरबा शहर में राख की समस्या कितनी विकराल हो गई है, इस बात का अंदाजा लोगों के द्वारा आए दिन किए वाले विरोध प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. पॉवर प्लांट से निकलने वाले राख का निष्पादन बेहतर से ढंग से नहीं किए जाने के कारण उसे जहां तहां फेंका जा रहा है. जिसके कारण प्रदूषण का स्तर तो बढ़ ही रहा है. वहीं, लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. हवा के साथ राख लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है जिससे आम जनता काफी परेशान है.
राख की समस्या झेल रहे लोगों ने कई दफा कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग से शिकायत की बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ. यही वजह है कि बालको के शांति नगर में रहने वाले लोग पर्यावरण संरक्षण मंडल के कार्यालय पहुंचे और वहां राख फेंककर अपना आक्रोश जताया. इस विरोध के जरिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बताने का प्रयास किया, कि घरों में राख के प्रवेश करने से कितनी समस्याएं होती है.पर्यावरण विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों की गैरमौजूदगी से आक्रोशित लोग अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले के पास पहुंचे और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. अपर कलेक्टर ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और उसके निराकरण को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया.
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें