हर घर तिरंगा अभियान : बेमेतरा शहर में हर तरफ़ घर, दुकान,सब्ज़ी -भाजी, बेचने वाले से लेकर गली-मोहल्लों में लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लिए नज़र आये, तस्वीरें भी साझा की





हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे बेमेतरा ज़िले में आजादी का अमृत महोत्सवष् के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह ;13 अगस्त से 15 अगस्त2023 के दौरान आज 13 अगस्त से ष्हर घर तिरंगाष् अभियान से लोग जुड़े रहे है।यह सिलसिला आगामी15 अगस्त तक चलेगा।

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने ज़िले वासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील की है। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। उसी का परिणाम है कि आज बेमेतरा शहर में हर तरफ़ घर, दुकान,सब्ज़ी भाजी, फल बेचने वाले, निजी कार्यालय सहित गली.मोहल्लों में लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों का प्यार उमड़ा।उन्होंने तिरंगा को हाथों में लेकर तस्वीरें साझा की। सेल्फ़ी खींचते लोग देखें गए। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध है। इस अभियान की ज़िले स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर और सहायक नोडल अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता होंगे। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी महाप्रबंधक ज़िला उधोग एवं व्यापार केंद्र को दी गयी है। सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध है। देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग भी झंडा विक्रय हो रहा है।

हर घर तिरंगा भारत की आज़ादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु “आज़ादी के अमृत” महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें