करोड़ों की रेलवे कबाड़ की चोरी पकड़ाया, दूसरे प्रदेश से रेलवे की कबाड़ जिले में खपाने की फिराक में थे चोर





जिले के पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे से चोरी हुये विभिन्न प्रकार के लोहे के समान कुछ ट्रकों से परिवहन कर रहे है जो महासमुन्द से होकर दूसरे प्रदेश बिक्री हेतु जाने वाला है। कि उक्त सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई।सूचना मिली कि एनएच 353 ग्राम तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति लोहे के कबाड़ समान को थाना खल्लारी क्षेत्र में लोहे की चोरी का माल को खरीदी बिक्री वास्ते ग्राहक तलाश कर रहा है टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 01 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।

टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मोहम्मद मेराज अहमद पिता समी उल्ला रहमान उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 डबरी पारा धरसीवा थाना धरसीवा जिला रायपुर का बताया निवासी होना बताये जिसके कब्जे से चोरी के लोहे का कबाड़ समान वजन लगभग 09 क्विंटल कीमती लगभग 36000 रूपये को सामान जप्त किया गया।चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी को धारा वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो दस्तावेज नही होना बताया। वैध दस्तावेज नही से आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।



********Advertisement********



इसी प्रकार (2) आरोपी मोहम्मद अख्तर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी घरौरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 11 AL 9006 जिसमे चोरी का रेलवे का पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, तथा रेलवे का चक्का, रेल्वे का प्लेट अन्य समान कटा हुआ वजनी 29140 कि ग्रा. कीमती लगभग 2800000 रुपये तथा ट्रक का वजन 12500 कि ग्रा. ट्रक का कीमती लगभग 2500000 रूपये जप्त किया गया चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया। दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी के विरूध्द थाना खल्लारी अपराध/धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह कुछ दूरी पर एक ट्रक खडा हुआ मिला। ट्रक क्रमांक CG 04 NH 9532 जिसका चालक जो पुलिस स्टाप को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ट्रक की तलाशी ली गई जिसमे रेल्वे के पटरी, डिब्बा, ज्वाइंट हुक एवम अन्य रेलवे का सामान कटिंग किया हुवा जो चोरी का होने के संदेह होने पर लोड सामान वजनी लगभग 24924 कि ग्रा. कीमती लगभग 2300000 , ट्रक कीमती लगभग 2400000 जो चोरी का सामान होने के संदेह पर धारा 102 जा. फौ. में जप्त कर की पतासाजी हेतु किया जा रहा है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, थाना खल्लारी प्रभारी उमाकांत तिवारी प्रआर0 मुकेश पटनायक, पवन सिन्हा, सतीश पाण्डे, आर0 संतोष सावरा, भोज दिवान, गोविन्द बेहरा, नील सिंग, महेन्द्र यादव के द्वारा किया गया।





📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें