उत्तर बस्तर कांकेर : लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षित युवाओं को संसदीय सचिव ने सौंपा विभिन्न कंपनियों के नियुक्ति पत्र





कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को सक्षम बनाने, रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए सभी विकासखण्डों में प्लेसमेंट शिविर लगाकर पंजीयन कराया जा रहा है तथा चयनित युवाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें निजी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण पश्चात युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने आज 21 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में प्रशिक्षित युवाओं को समझाईश देते हुए कहा कि नौकरी के साथ-साथ आगे की पढाई भी करें, ताकि उच्च पद पर जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें, जिससे आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी। चयनित सभी युवाओं को लगन के साथ नौकरी करने की समझाईश देते हुए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी।

चयनित युवाओं में सुनील उसेण्डी, राजो नेताम, रूपाय कावड़े, महेश्वरी नेताम, संतोषी शोरी, सुरेन्द्र कुमार कावड़े, टिकेश्वरी शोरी, सोनिया शोरी, प्रदीप कुमार नरेटी, तरून कुमार कुबेर, योगेश कुमार मण्डावी प्लम्बिंग में तथा राजकुमार उसेण्डी, कुंजन बघेल, प्रेमचंद पटेल, जयप्रकाश समरथ, घनश्याम कतलाम, मनोज कुमार गावड़े, योगेश कुमार भोयर, उपेश कुमार पुड़ो, लकेश्वर यादव और रोशन नेताम को इलेक्ट्रीशियन के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम धनंजय नेताम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार और लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम उपस्थित थे।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें