रायपुर सेंट्रल जेल से दिमाग का इलाज कराने जेल से आया बंदी, प्रहरी को चकमा देकर अंबेडकर अस्पताल से फरार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बंदी पुलिस को जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। ट्रक चोरी के मामले में आरोपित शहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को पकड़ा गया था। उपचार के दौरान फरार हो गया। आरोपित के भागने में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोदहापारा थाने में अपराध कायम किया गया है। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज करवा रहा था। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी बाथरूम गया। इस दौरान बंदी मौका पाकर फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर क्या विभागीय कार्रवाई होगी इसके बारे में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जेल चिकित्सक केंद्रीय जेल रायपुर के परामर्श पर विचाराधीन बंदी शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान को आगामी जांच एवं उपचार के लिए दिनांक 31 दिसंबर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी जेल प्रहरी सनत कुमार यादव तैनात था। तीन जनवरी की रात लगभग 08.30 बजे बाथरूम गया। उसी समय बंदी हाथ में लगी हथकड़ी निकलकर फरार हो गया।
खमतराई थाना पुलिस ने एक माह पहले ट्रक चोर गैंग का राजफाश किया था। आरोपित शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपित बिहार के बड़े गैंग के साथ मिलकर चोरी के ट्रक को शहर में चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर बेंच देता था। पुलिस ने मामले में अब तक 12 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शाहबुद्दीन उसमें से मुख्य आरोपितों में था। जो दूसरे राज्य बिहार, उप्र सहित अन्य जगहों के ट्रकों को रायपुर, दुर्ग-भिलाई में खपाता था। यह गैंग ट्रकों को लीज में लेकर उन्हें बेंच देते थे। मिली जानकारी के अनुसार शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी उर्फ सोनू खान पूर्व में भी एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। और इसी तरह अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया था।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें