विधायक-मंत्री का मुखौटा पहन खेली ताश, खरीदा चखना:निगम की दुकानों में अपराध-सट्टा सेंटर का नाम किया चस्पा, भाजपा का अनोखा प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ अनोखा विरोध जताया। विकास ताश की गडि्डयां के साथ दिखे, लखमा खरीद रहे थे चखना, जुनेजा स्कूटर पर ढेबर को बिठाए घूमते नजर आए। कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं का ये रूप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरा। भाजपा नेताओं ने मुखौटे लगाकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध जताया।
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास भाजपा नेता अवैध चौपाटी का विरोध कर रहे हैं। राजेश मूणत की अगुवाई में जारी इस आंदोलन में कुछ अलग तरह का विरोध प्रदर्शन भी दिखा। भाजपा के लोगों ने कांग्रेस नेताओं का मुखाैटा लगाया, सिगरेट सेंटर, अपराध सेंटर, सट्टा सेंटर का बोर्ड उन दुकानों पर लगा दिया जिसे नगर निगम बना रहा है।भाजपा के प्रदर्शनकारी हर दुकान के बाहर विभागीय मंत्री का मुखौटा पहन कर युवा खड़े हो गए और दुकानों के माध्यम से उन विभागों की विफलताएं नाकामियां और भ्रष्टाचार को दिखाया । युवाओं ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा , कानून व्यवस्था , माफियाराज , भ्रष्टाचार , अपराध , सड़क , परिवहन , सामाजिक समरसता और नशे का कारोबार, अवैध शराब विक्रय जैसे विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस पूर्णतः विफल है।
साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास बन रही चौपाटी का मामला कोर्ट जा पहुंचा है। खुद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इसके लिए याचिका लगाई है। राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के विधिक सलाहकारों ने न्यायालय के समक्ष चौपाटी निर्माण की रोक के लिए दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विचार करते हुए न्यायालय ने 1 सप्ताह के भीतर जवाब तलब के आदेश दिये हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड को दस्तवेज और साक्ष्य के आधार पर एक हफ्ते में अपना पक्ष रखना होगा ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का दावा है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड पर सड़क किनारे चौपाटी बनाना अवैध है। छोटे ,गरीब ठेले, खोमचे वालों की रोजी रोटी छीनने की साजिश है। कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है।भाजपा सरकार के शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल ,सेंट्रल लाइब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया,लेकिन एजुकेशन हब में बीते 4 साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं,उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं। हम उच्च न्यायालय भी जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। यूथ हब की आड़ में यहां चौपाटी विकसित कर कांग्रेस अपने लोगों को जगह दे देंगे। यहां हॉस्टल में स्टूडेंट रहते हैं उनकी सुरक्षा का भी मसला है।
इस मसले पर कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दावा किया गया कि साइंस कॉलेज मैदान के पास जिस यूथ हब के विरोध में पूर्व लोक निर्माण मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत धरना देकर बैठे हैं, उसका प्रस्ताव खुद उनकी सरकार में तैयार हुआ था। कांग्रेस ने शनिवार को दस्तावेजों के सहारे भाजपा के स्टैंड पर पलटवार किया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने दस्तावेज जारी कर कहा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट बचाने के लिए राजेश मूणत इसके जरिए राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं।
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें